
हीलर्स के लिए एकांत क्यों जरुरी है?
सभी हीलर्स को रोजाना एकांत में कम से कम ३० मिनट चुपचाप बैठना चाहिए इससे फायदा होगा कि आपकी इनर पॉवर बढ़ेगी, आप शांत होंगे, आपके विचार कम होंगे, पॉजिटिव इमोशन आएंगे। जब आप ३० मिनट एकांत में बैठे तो कोई भी परेशान करने वाला नहीं चाहिए और कुछ भी मत कीजिये और दरवाजा बंद कर लीजिये।