
रेकी का रहस्य (mystery of reiki)
बहुत सारे लोग रेकी सीखते है और छोड़ देते है क्योंकि उनको रेकी का रहस्य नहीं मालूम होता है और तमाम लोग इसकी ट्रेनिंग दे रहे है उनको भी इसका रहस्य नहीं मालूम है, लेकिन वो लोग शक्तिपात कर देते है पर रेकी का रहस्य नहीं बताते है कि रेकी काम कैसे करती है।