
बुरी आदतों को रेकी से ख़त्म करे
मादक पदार्थों और मांस खाने वाले लोग रेकी नहीं कर सकते है, इसमें लोगों के बीच बहुत बड़ा भ्र्म रहता है। तो आपको एक बात बता देना चाहता हूँ कि जब आप शक्तिपात कराते है तो २४ घंटे पहले से ही आपको शर्ते बता दी जाती है कि आपको मांस या मदिरा का सेवन नहीं करना है तभी आपका शक्तिपात किया जायेगा इसके साथ आपको साथ आपको रात में अच्छी नींद लेकर आनी है, सुबह अच्छे से पानी पीना है, साफ़-सुथरे और ढीले कपड़े पहनकर आपको क्लास में आना है।