खुद पर विश्वास कैसे करे ? (Trust in your-self, self improvement tips in Hindi)
जब आप अपने आप विश्वास करेंगे तो आपके भीतर की जो शक्ति है। कौन सी शक्ति? एक ऐसी शक्ति जो आपके भीतर समा जाती है। एक ऐसी शक्ति जिस शक्ति से आप अपने आप दुनियां की कोई भी चीज़ प्राप्त कर सकते है। तो इसके लिए आपको अपने ऊपर ही विश्वास रखना पड़ेगा। किसी और के ऊपर अपना सब कुछ निर्भर कर देना और उस पर विश्वास करके उसके भरोसे बैठे रहना बेवकूफी है, मूर्खता है।