रेकी पर विश्वास कैसे करे ? (How to trust reiki )
आखिर लोग रेकी पर विश्वास क्यों नहीं करते ? रेकी पर विश्वास न करने का कारण क्या है ? सबसे पहले तो रेकी ऊर्जा दिखती नहीं है। ये ऊर्जा के रूप में है इसलिए दिखती नहीं है और मानव स्वाभाव के अनुसार जो चीज़ दिखती नहीं है वो चीज़ सच नहीं होती है। ऐसा मानने वालों की संख्या ज्यादा है , उनका अनुपात ज्यादा है।