
The Power of Hypnosis Book (This is a treatment method)
इस पुस्तक का हर अध्याय आपको बहुत कुछ सिखाने वाला है। आप हर विधि को ध्यान से मन लगाकर पढ़िए और इसका अभ्यास करिये। इसको अपने और दूसरे के ऊपर इस्तेमाल कीजिए। इस बात का ध्यान आपको रखना होगा कि जब तक एक नियम का अभ्यास ढंग से न कर ले तब तक दूसरे अध्याय पर न जाये। यदि आप सचमुच इस पुस्तक में बताई गई विद्या का सही इस्तेमाल करना चाहते है तो एक-एक अध्याय का अभ्यास करते हुए आगे बढिये। इस पुस्तक को हमेशा अपने पास रखिये।