Group Healing Method-
किसी भी एक क्लाइंट को हील करने के लिए पांच हीलर्स या दस हीलर्स एक साथ मिलकर उसको हील करे तो उसको बहुत कम टाइम में उसको हीलिंग मिल जाएगी जैसे मान लीजिये फूल बॉडी उसको हील करना है किसी भी व्यक्ति को या किसी भी बीमार व्यक्ति को। उसको फीवर है, कैंसर है, डायबिटीज है किसी भी तरह की बीमारी है तो दस हीलर है आपकी टीम में तो सभी लोग एक साथ उसको हील करे सबसे पहले तो आप उसे एक गिलास गुनगुना पानी पिलाये। उसके बाद उसे आराम से लेटने के लिए बोले रिलैक्स करा ले लम्बी गहरी सांस लेते रहे जीभ को तालु में चिपका दे उसकी। उसको बोले अपनी जीभ को तालु में चिपका ले। साफ़-सुथरी जगह ही हीलिंग का स्थान होता है।
उसके बाद सभी लोग सॉल्टवाटर में नेगेटिविटी निकालकर डाल दे उसको बॉडी को क्लींज कर दे पहले सभी लोग मिलकर। तो एक मिनट में सभी लोग मिलकर क्लींज कर देंगे, पूरी बॉडी अंदर तक औरा वगैरह सब कुछ क्लींज कर दे। उसके बाद उसको सीधा लिटा कर रख देंगे और दस के दस लोग एक साथ उसकी बॉडी के ऊपर हाथ नहीं रख सकते है थोड़ा ऊपर ६ इंच ऊपर से हाथ रखे। और चारों तरफ घेर कर बैठ जाये उसे।

दस के दस लोग बैठने के लिए स्पेस ले ले पूरी जगह ले ले, एरिया पूरा कवर कर ले और वो बीच में बैठ जाये कम से कम मानकर चलिए कि दस बाई दस का एक कमरा हो। बीच में सेण्टर पॉइंट पर लिटा दीजिये और चारो तरफ घूमकर बैठ जाईये थोड़ी दुरी पर बैठिये दो-दो मीटर की दुरी पर बैठिये। ताकि स्पेस रहे और दूर से ही एक-एक फ़ीट, दो-दो फ़ीट से उसको हीलिंग देना शुरू करे और सब लोग उसके ऊपर “से हे की” सिंबल ड्रा करे उसके बाद “चो कू रेई” भी ड्रा करे। फिर “दाई को म्यू” ड्रा करे उसके बाद फिर “चो कू रेई” ड्रा करे और हील करे अफर्मेशन दे कि ये पूरी तरह स्वस्थ है हील हो रहा है, शांत हो रहा है, इसके सेल्स एक्टिव है, सब नार्मल है टेम्प्रेचर, डायबिटीज नार्मल है, थाइराइड नार्मल है, रुट चक्रा एक्टिवेट है चार्ज है बैलेंस है दस के दसों हीलर्स अफर्मेशन देना शुरू करे लगातार कोई बोल रहा है कि ये पूरी तरह स्वस्थ है, कोई बोल रहा है शांत है, कोई बोल रहा है हील हो रहा है,कोई बोल रहा है खुश है, कोई बोल रहा है शांत है, प्रेम से भरपूर है, कोई बोल रहा इसकी नेगेटिविटी रिमूव हो रही है, कोई बोल रहा ये टोटल पाजिटिविटी आ गयी है।
इस तरह से सब लोग अपने तरीके सब लोग जो अलग-अलग अफर्मेशन देना शुरू करे मतलब बहुत तेज़ी से और ये पूरी तरह से हील हो रहा है हील हो रहा है, हील हो रहा है, स्वस्थ हो रहा है, खुश है, स्वास्य्थ है, खुश-खुश है, शांत है, आनंद में है, प्रेम में है, नार्मल है, जीवन इसका अच्छा है, धनवान बन रहा है, खुशहाल बन रहा है, रिश्ते अच्छे है, बिज़नेस ग्रो कर रहा है बहुत पैसा है, बहुत पैसा आ रहा है इनके पास , इसका जीवन शांत हो रहा है, खुशहाल हो रहा है। ये लगातार २० मिनट तक बोलते रहे और दोनों हाथो को उसकी तरह आशीर्वाद की मुद्रा में उठाये रखे। अब सब लोग बीच में वो लेता हुआ है और आशीर्वाद की मुद्रा में उसको लिटाये रहे दस मिनट तक ये करे उसके बाद उसको पेट के बल घुमा दे क्लाइंट को, मरीज़ को और फिर पीठ साइड में कोई सिर की तरफ बैठा है, कोई पेअर की तरफ बैठा है, कोई पेट के लेफ्ट साइड, कोई राइट साइड, ऐसे चारो तरफ सब बैठे हुए हैं और बैठकर सब हील कर रहे है और फील करे कि उसकी नेगेटिविटी निकल रही है।
शील्ड आपने बनाकर रखा है बार-बार शील्ड बनाने के लिए हम आपसे नहीं कहेंगे कि पहले आप शील्ड बनाइये फिर इसको क्लींज करिये और फिर हील करिये और अफर्मेशन दीजिये जो हमने बताया उसकी पूरी बिमारी विद इन वन ऑवर पूरी तरह खत्म हो जाएगी। कुछ बीमारी रह जाएगी तो फिर अगले दिन यानी की सागर उसको कैंसर है डायबिटीज है इस तरह की बिमारिया है तो एक महीने लगातार उसकी हीलिंग हो जाये तो उसका कैंसर पूरी तरह सड़े खत्म हो जायेगा दस लोग अगर हील करते है तो इसलिए ग्रुप हीलिंग बहुत ही मायने रखती है। ग्रुप हीलिंग ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिस करे। जितने लोग भी चाहे ग्रुप में शामिल हो जाये और हीलिंग करे इसी तरह से। कोई भी पेशेंट जरूर ठीक हो जायेगा। चाहे वो कैसा भी हो।
- यहाँ क्लिक करें–
- Product Website :–http://midaasproducts.com/
- You tube (reiki);- https://bit.ly/38zFPlS
- Facebook :- https://bit.ly/3aNS1C3
- Amazon : https://amzn.to/34OeQSo
- Flipkart :- https://bit.ly/3huI4eo
- Snapdeal :– https://bit.ly/2L2xizz
- Company website:-midaassecretsacadamy.com
- You tube (motivational) :- https://bit.ly/2KIurMD
- Instagram:-https://bit.ly/3rd96v8
- LinkedIn:-https://cutt.ly/dhBwjX5
- Twitter:-https://cutt.ly/5hBwHz2
- WHATSAPP/CALL :- 9451946930